बस्ती दानिशमंदा की फुटबॉल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जलकर राख
punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 02:22 PM (IST)

जालंधर: जालंधर में आज सुबह बस्ती दानिशमंदा इलाके में फुटबॉल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटों ने चंद मिनटों में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग की ऊंची लपटें देख पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुबह करीब 6 बजे हुई इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।
तेज धुंआ और लपटें देख आसपास के लोगों ने फैक्ट्री के मालिक को को सूचना दी। इसके बाद दमकल विभाग ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वही दुकान मालिक से इस बारे में बात करने पर पता चला कि करीब 20 लाख रूपए का नुक्सान हुआ है।