भयानक सड़क हादसे से 2 घरों में मचा कोहराम, युवकों की दर्दनाक मौ'त
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 03:37 PM (IST)

जालंधर (मठारू): जालंधर रोड बाईपास पर बटाला से गांव रंगीलपुर को जाने वाले लिंक रोड पर कल देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ए.एस.आई. सतनाम सिंह व गांव रंगीलपुर के सरपंच रजिंदर सिंह राजू ने बताया कि बीती रात गांव रंगीलपुर से बसरपुर गांव को जाने वाले मोड के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें राजा (24) पुत्र अजायब सिंह निवासी गांव फुलके व तुषाक शर्मा (25) पुत्र केवल कृष्ण निवासी राम नगर बटाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरदेव सिंह पुत्र भगवंत सिंह निवासी गांव फुलके गंभीर रूप से घायल हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here