शहर में चोरों का आतंक जारी, सैलून को बनाया निशाना
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 02:42 PM (IST)
पंजाब डेस्क: लुधियाना स्थित शहीद भगत सिंह नगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों ने सैलून में हाथ साफ किया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने शटर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित दुकान मालिक अवतार सिंह ने बताया कि चोरों ने 30 हजार नकदी व बच्चों की गोलक लेकर फरार हुए हैं।
पीड़ित मालिक ने बताया कि सुबह उसने देखा कि उसके दुकान का शटर उखड़ा हुआ था। दुकान से 30 हजार की नकदी व बच्चों की गोलक नहीं थी। वहीं चोरी की घटना की सी.सी.टी.वी. भी सामने आई है। फुटेज में 2 युवक घटना को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस उक्त घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर अगली कार्रवाई में जुट गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here