12 साल से फरार चल रहा आरोपी काबू, खेल रहा था आंख-मिचौली का खेल

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 08:30 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): मोगा में लगभग 18 साल पहले बैंक के साथ 20 लाख की ठगी करने वाले शातिर आखिरकार सी.आई.ए-2 की पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसी के साथ उसका पुलिस के साथ चल रहा आंख मिचौली का खेल समाप्त हो गया। पुलिस ने शनिवार को हैबोवाल चौक के पास से सूचना के आधार पर दबोचकर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

इंचार्ज इंस्पैक्टर बेअंत जुनेता के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान नितिश (40) जैन निवासी रामगंज रोड़, मोगा के रूप में हुई है। आरोपी 12वीं पास है और अकाऊंट का काम करता है, जिसके खिलाफ साल 2005 में मोगा में धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज हुआ था। पुलिस से बचने के लिए उसने अपना और पिता का नाम चेंज कर लिया और विकास कुमार के नाम से अपना आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसैंस बनवाकर चंदर नगर, हैबोवाल में किराए पर रहने लग पड़ा। पुलिस ने उसे दबोचकर जाली आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसैंस बरामद कर लिया है। रविवार को पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर गहनता से पूछताछ करेगी। उक्त आरोपी 12 सालों भगौड़ा करार दिया गया था, जिसके बाद से पी.ओ. चल रहा है और पुलिस ने 12 साल पुराना पी.ओ. पकडऩे में कामयाबी हासिल की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News