शातिर ठग का कारनामा,  प्रोफेसर को ऐसे बनाया ठगी का शिकार

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 01:53 PM (IST)

फिरोजपुर: फिरोजपुर शहर के एक सेवा मुक्त प्रोफेसर के साथ 2 लाख रुपए की ठगी हो गई और ठग ने खुद को प्रोफेसर का क्लास फेलो बताकर उनसे बैंक खाते में 2 लाख रुपए डलवा लिए । इस घटना संबंधी थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने ठग्ग मोहम्मद अनास पुत्र अब्दुल अंसारी वासी शमसुद्दीन शेख छावी मौलाना आजाद नगर वेटाल पाड़ा (पीछे राशन शॉप ) भिवंडी 517 जिला थाने महाराष्ट्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।

यह जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के ए.एस.आई. गहिना राम ने बताया कि गुरदेव सिंह पुत्र हरबंस सिंह वासी प्रोफेसर कॉलोनी मक्खू रेड फिरोजपुर शहर ने पुलिस अधिकारियों को दी शिकायत और बयानों में बताया है कि वह आर.एस.डी. कॉलेज फिरोजपुर शहर में प्रोफेसर के पद पर तैनात था और वर्ष 2008 में रिटायर हो चुका है और अब ऑस्ट्रेलिया का पी.आर. भी है।

प्रोफेसर के अनुसार उसे एक विदेशी नंबर से फोन कॉल आई और फोन करने वाले ने प्रोफेसर को अपना क्लास फेलो बताया और कहा कि तुम्हारे खाते में 7 लाख रुपए डाल रहा हूं आप अपने खाते की डिटेल व्हाट्सएप पर भेज दो और इसमें से कुछ राशि अपने मित्र हरजीत दिल्ली वाले को देनी हैं । इस संबंधी ठग ने उन्हें सिटीबैंक की एक 7 लाख रुपय जमा कराने की रसीद भी भेज दी और कहा कि यह पैसे आपके बैंक खाते में 24 घंटे अंदर अंदर आ जाएंगे।

उन्होने बताया कि उसी शाम दोबारा ठग का फोन आया और कहने लगा कि उसके मित्र को एमरजेंसी हो गई है आप 3 लाख रुपए की मदद कर दो और प्रोफेसर ने उस पर यकीन कर के अलग-अलग तरीकों को उसे 2 लाख रुपए भेज दिए और बाद में पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News