शार्ट सर्किट से श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप अग्नि भेंट
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 08:45 AM (IST)

बटाला (बेरी, सैंडी, कलसी, साहिल): दाना मंडी के निकट मोहल्ला संत नगर में बिजली का शार्ट सर्किट होने के कारण गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप अग्नि भेंट हो गया। जानकारी देते थाना सिविल लाइन के एस.एच.ओ. अमोलक सिंह ने बताया कि गत देर शाम संत नगर मोहल्ले के गुरुद्वारा साहिब में अचानक बिजली का शार्ट सर्किट होने से श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप और पीड़ा साहिब अग्नि भेंट हो गए।
इस संबंधी हमने डी.एस.पी. सुच्चा सिंह और पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंच कर सारी स्थिति का जायजा लेने के बाद शिरोमणि कमेटी मैंबर गुरतिंद्रपाल सिंह गोरा, गुरनाम सिंह जस्सल, मनजीत सिंह मैनेजर गुरुद्वारा होठिया साहिब, गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी तरसेम सिंह और मोहल्ला निवासियों की उपस्थिति में अग्नि भेंट हुआ महाराज का स्वरूप और पीड़ा साहिब गुरुद्वारा होठिया साहिब भेज दिया है और गुरुद्वारे के ग्रंथी तरसेम सिंह से पूछताछ की जा रही है