जत्थेदार के पद से हटाए जाने पर ज्ञानी गुरमुख सिंह का बड़ा बयान
punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 02:53 PM (IST)

अमृतसरःतख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार के पद से हटाए जाने के बाद ज्ञानी गुरमुख ने बड़ा बयान दिया है। अमृतसर पहुंचे ज्ञानी गुरमुख सिंह न शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इस फैसले को बिना जांच पड़ताल के लिया गया गलत फैसला बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें फैसले की कोई कॉपी नहीं मिली है।उल्लेखनीय है कि डेरा सिरसा मुखी गुरमीत राम रहीम माफी मामले में नाम आने के बाद ज्ञानी गुरमुख सिंह ने बड़े खुलासे किए है। फिलहाल ज्ञानी गुरमुख सिंह ने जल्द अपनी अगली रणनीति बनाने की बात कही है।