किसानों का फूटा गुस्सा, पराली न जलाने संबंधी कैप्टन के संदेश के बोर्ड उतारे

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 02:06 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर के गांव लोहका कला की मंडी में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के किसानों को पराली न जलाने के दिए गए संदेश संबंधी पंजाब सरकार की तरफ से लगाए गए बोर्ड किसानों ने उतार दिए। किसान नेता बलविन्दर सिंह लोहका प्रधान का नेतृत्व में मंडियों में से बोर्ड उतारते किसानों ने कहा कि पंजाब के किसानों को जब पंजाब सरकार पराली न जलाने पर कोई मुआवज़ा नहीं देती जिससे पराली को आग न क्यों लगाए।

PunjabKesari

बलविन्दर सिंह लोहका ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह मंडियों में बोर्ड लगा कर किसानों को बार-बार अपील कर रहे हैं कि वह पराली को आग न लगाए जबकि पराली न जलाने वाले किसानों को आज तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि मंडियों में ऐसे जितने भी बोर्ड लगे हुए हैं, किसान उनको उतार देंगे और पराली को आग लगाना बंद नहीं करेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों को पराली न जलाने पर पूरा बनता मुआवज़ा दे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News