बूढ़ी मां ने कंधे पर अर्थी उठा शहीद बेटे को दी अंतिम विदाई,पूरे गांव की अांखों से छलके अांसू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 05:13 PM (IST)

गुरदासपुरः करीब 11 दिन पहले कुपवाड़ा में आतंकी घुसपैठ को नाकाम करते हुए शहीद हुए पठानकोट के गांव समराला के सुखदयाल का पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंचा। लोगों ने शहीद के अंतिम दर्शन कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। शहीद की मौत की खबर के बाद से इलाके में शोक की लहर है। 

इस मौके अहम बात ये रही कि शहीद  की अर्थी को कंधा उसकी बजुर्ग माता और मुखाग्नि छोटे भाई ने दी। शहीद को राष्ट्रीय समामान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। 


सुखदयाल के परिजनों ने कहा कि हमें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है लेकिन हमारे बेटे की शहादत के बाद परिवार को कभी भी पूरा न होने वाला घाटा पड़ा है। उन्होंने बताया कि शहीद की  एक साल पहले शादी हुई थी जिसका 1 माह का बेटा भी है जिसे सुखदयाल ने देखा तक नहीं था।

शहीद को श्रदांजलि देने पहुंचे हल्का भोआ के विधायक जोगिन्दर पाल ने कहा कि शहीद की शाहदत कभी भी बेकार नहीं जा सकती। सरकार शहीदों को पूरा मान सम्मान देने के लिए हमेशा वचनवद है। इसी के चलते पंजाब सरकार की और से शहीद के सम्मान के लिए गांव के बाहर शहीद की याद में यादगारी गेट बनाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News