बेकाबू होकर दुकान में जा घुसी सवारियों से भरी बस, Driver मौके से फरार

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 06:09 PM (IST)

बंगा (चमन लाल/राकेश): आज बंगा मुख्य मार्ग पर सिख नेशनल कॉलेज के पास एक निजी कंपनी की बस ड्राइविंग स्कूल की दुकान के अंदर घुस गई। इस बीच, बस में सवार यात्रियों में से एक बच्चे सहित 9 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए जबकि 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जानकारी देते हुए बस के कंडक्टर कुलदीप
राम पुत्र तुलसी राम निवासी बहिराम ने बताया कि निजी कंपनी बस संख्या पी.बी. 32 जे 9981 का कंडक्टर है। वह आज भी रोज की तरह बस ड्राइवर काला के साथ जोकि गांव झिंगड़ा जिले के शहीद भगत सिंह का रहना वाला है और आज नवांशहर से जालंधर जा रहे थे।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि जैसे ही वह दुर्घटनास्थल के नजदीक पहुंचे ड्राइवर ने कहा उसे चक्कर आ रहे है। कंडक्टर ने ड्राइवर को बस को साइड में ले जाने के लिए कहा था, जिस दौरान बस अनियंत्रित हो गई। सड़क के किनारे बरसाती नाले की छत से टकराने उपरान्त एक दुकान के अंदर घुस गई। बस में करीब 25/26 यात्री सवार थे, जो नवांशहर से अलग-अलग जगहों पर जा रहे थे। जबकि हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। बस में सवार यात्रियों के अनुसार विपन कुमार नवाशहर का मनु पुत्र, अखिलेश तिवारी पुत्र शंकर देव निवासी नवांशहर, बस की गति तेज थी और बस का चालक बहुत गलत तरीके से बस चला रहा था।

हादसे की सूचना मिलते ही उप पुलिस इंस्पेक्टर सब डिवीजन बंगा सरवन सिंह बल, एस.एच.ओ. सिटी बंगा बलविंदर सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और बस में सवार यात्रियों को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल बंगा ले जाया गया। जहां पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और अन्य स्टाफ ने घायलों का आनन-फानन में इलाज शुरू किया।

उक्त हादसा इतना भीषण था कि हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए वहीं दुकान को काफी नुकसान हुआ है। बस कंडक्टर कुलदीप राम सहित कुछ यात्रियों को थोड़ी बहुत चोटें आई हैं, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक सहायता देने के बाद नवाशहर सिविल अस्पताल रेफर किया गया। हादसे के संबंध में डी.एस.पी. बंगा सरवन सिंह बल ने कहा कि बस में सवार लोगों को प्राथमिकता के आधार पर अस्पताल पहुंचाया गया और दुर्घटना बस को अपने कब्जे में ले लिया गया है और कानून के तहत जो भी कार्रवाई होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News