ओवर ब्रिज पार कर रही कार हुई बेकाबू, करीब 30 फुट नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 10:12 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : बुधवार को दोपहर लाडोवाल रेलवे ओवर ब्रिज पार कर रही कार पुल से करीब 30 फुट नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। हादसे के कारण कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। युवकों पर कहावत पूरी तरह से चरितार्थ हुई कि जाको राखें साईयां मार सके न कोए, युवकों को मामूली चोटें आई। गनीमत रही कि हादसे के दौरान रेलवे ट्रैक पर कोई भी ट्रेन नहीं गुजरी, दूसरी तरफ रेलवे विभाग ने मुरम्मत का काम चलने के कारण इस ट्रैक पर ब्लॉक लिया हुआ था। पता चलते ही आस पास स्थित गांव के लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने बचाव कार्य शुरू किया। गांवों वालों की सहायता से रेलवे ट्रैक से कार को हटाया गया। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ के मुलाजिम भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने मौका मुआयना कर कार को कब्जे में ले लिया और युवकों के खिलाफ कानून कार्रवाई करते हुए युवकों को हिरासत में ले लिया। कार सवार युवकों की पहचान पुलिस ने चंदन, उसके दो दोस्त शंकर व एक अन्य के तौर पर की है।
जानकारी के अनुसार उक्त हादसा दोपहर को करीब 1 बजे हुआ। तीन दोस्त लुधियाना से आई-10 कार से अमृतसर जा रहे थे। कार चालक चंदन ने बताया कि जब वह रेलवे ओवर ब्रिज पार कर रहे थे तो ब्रिज के ठीक बीच में ऊपर पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। जिस कारण कार बेकाबू हो गई और कार पुल से नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। कार गिरने के कारण उनकी आंखों के सामने एक दम अंधेरा छा गया और वह बेहोश हो गए। लेकिन कुछ समय के बाद उन्हें होश आ गया। उनके मामूली चोटें लगी।