मामला 2017 में घल्लूघारा गुरुद्वारा साहिब में हुए विवाद का, अदालत ने सुनाया यह फैसला

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 10:23 AM (IST)

गुरदासपुर (जीत मठारू): गुरदासपुर के ए.सी.जे.एम. मदन लाल की अदालत ने पूर्व मंत्री शुद्ध सिंह लंगाह और पूर्व सांसदीय सचिव देश राज धुग्गा समेत जिला गुरदासपुर के साथ सम्बन्धित 15 अकाली नेताओं को वर्ष 2017 दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई करने समेत अन्य संगीन जुर्मों के साथ सम्बन्धित मामले में बरी किया है। जानकारी अनुसार अगस्त 2017 दौरान ऐतिहासिक गुरुद्वारा घल्लूघारा साहिब में हुए एक विवाद कारण श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के नेतृत्व में अकाली नेता और अन्य संगत गुरुद्वारा घल्लूघारा साहिब में जाने की कोशिश कर रही थी। 

यह भी पढ़ें : Private अस्पताल में आज इलाज के लिए जा रहे है तो यह खबर आपके लिए खास, पढ़ें...

उस मौके पुलिस ने अमन-कानून की स्थिति को बरकरार रखने के लिए गुरुद्वारा घल्लूघारा साहिब को जाने वाले सभी रास्ते बंद किए हुए थे। इस दौरान जब शिरोमणि अकाली दल के समकालीन जिला प्रधान और पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह, पूर्व सांसदीय सचिव देश राज धुग्गा, एड. जगरूप सिंह सेखवां, यूथ अकाली दल के सीनि. नेता परमवीर सिंह लाडी, रत्न सिंह जफ्फरवाल, जसप्रीत सिंह राणा, सुखबीर सिंह वाहला, कुलदीप सिंह बैंस, परमजीत सिंह आली नंगल समेत अन्य नेता और वर्कर गुरुद्वारा घल्लूघारा साहिब को जाने लगे तो पुलिस ने उनको रोक लिया था। 

यह भी पढ़ें : भारत-पाक बॉर्डर पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने की फायरिंग

उस समय पुलिस के साथ हुई बहस के बाद पुलिस ने थाना तिब्बड़ अंदर एस.एच.ओ. बलदेव राज के बयानों नीचे उक्त अकाली नेताओं खिलाफ मामला दर्ज कर दिया था। उक्त सभी नेताओं को बीते दिन बरी कर दिया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News