विवादों में घिरा शहर का मशहूर Travel Agent, पुलिस के डर से हुआ फरार

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 09:32 PM (IST)

मोगा (आजाद) : मोगा जिले के गांव नत्थोके निवासी महिला ने ट्रैवल एजैंट पर परिवार सहित इंगलैंड भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी किए जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में बाघापुराना पुलिस द्वारा जांच के बाद कथित आरोपी ट्रैवल एजैंट कमलप्रीत सिंह उर्फ कमलजीत सिंह निवासी बरनाला रोड भदौड़ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

इस मामले की जांच सहायक थानेदार लखवीर सिंह द्वारा की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में सुखबीर कौर ने कहा कि कथित आरोपी ट्रैवल एजैंट कमलप्रीत सिंह के साथ 2024 में किसी के माध्यम से विदेश जाने की बात हुई, तो उसने कहा कि वह परिवार सहित उन्हें वर्क वीजा पर भेज देगा। जिस पर 15 लाख रुपए खर्चा आएगा। जिस पर हमने कथित ट्रैवल एजैंट को अपने परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट तथा अन्य दस्तावेज जमा करवाने के साथ-साथ उन्हें 7 लाख 27 हजार 670 रुपए दे दिए।

उसने कहा कि जल्दी ही सारे परिवार को वह इंगलैंड भेज देगा, लेकिन बाद में वह टालमटोल करने लगा। इस तरह हमारे साथ धोखाधड़ी की। जिस पर हमने पंचायत के माध्यम से बात की और कहा कि वह हमारे पैसे वापस कर दे, लेकिन उसने पैसे वापस करने से इंकार कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच डी.एस.पी. बाघापुराना को करने का आदेश दिया। 

जांच के बाद शिकायतकर्त्ता के आरोप सही पाए जाने पर कथित ट्रैवल एजैंट के खिलाफ उक्त मामला दर्ज किया गया। सहायक थानेदार लखवीर सिंह ने बताया कि कथित ट्रैवल एजैंट को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसने और कितने लोगों को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News