घरवाले सोते रहे और चोर कर गए हाथ साफ, सोना व नकदी ले हुए फरार
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 05:07 PM (IST)

बटाला : नजदीक गांव मरड़ में चोरों द्वारा एक घर को निशाना बनाया गया। चोरों ने जब घर पर धावा बोला तब परिवार सो रहा था। इस दौरान चोर से 14 तोला सोना व 10 लाख रुपए नकदी चोरी करके ले गए। जानकारी देते हुए परिवार के सदस्य कश्मीर सिंह पुत्र मक्खन सिंह व सिमरनदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी मरड़ ने बताया कि बीती रात वे अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे, सुबह उठे तो देखा कि कमरे की खिड़की टूटी हुई थी और सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी के ताले तोड़कर उसमें पड़े 14 तोला सोना और 5500 रुपए नकदी चोरों ने उड़ा लिए।
इस संबंध में उन्होंने तत्काल नजदीकी थाना जैंतीपुर को सूचना दी। सब इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह पुलिस चौकी जैंतीपुर ने बताया कि घटना स्थल का जायजा लेकर परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here