हिमाचल गए पंजाबी टूरिस्ट का कारनामा, बस ड्राइवर पर तानी पिस्तौल...
punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 05:43 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाबी पर्यटक द्वारा हिमाचल के बस ड्राइवर पर पिस्तौल तानने की खबर सामने आई है। व्यक्ति के खिलाफ हिमाचल पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। कार का नंबर PB 31y 9990, गाड़ी इनोवा बताई जा रही है।
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि जब कार चालक गाड़ी चला रहा था, तो सामने से एक हिमाचल की प्राइवेट बस आ गई। सड़क छोटी होने के कारण दोनों चालकों में बहस हो गई, जिसके बाद कार चालक ने पिस्तौल निकाल ली। कार चालक बस ड्राइवर को धमकाने लगा। बता दें कि वहां मौजूदा लोगों ने भी इस घटना को देखा था और कई लोगों ने इसे रिकार्ड भी किया है।
जब यह सूचना पुलिस को दी गई तो शीघ्र ही पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई। पंजाबी पर्यटक यानि कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506 और आर्मस एक्ट 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि टीम बनाई गई हैं और इन्वेस्टिगेशन की जाएगी और आगे का जो भी प्रोसीजर होगा किया जाएगा। वहां जो विटनेस थे, उनकी स्टेटमेंट भी ली जाएगी। आस-पास के सीसीटीवी फूटेज भी खंगाली जाएगी।