बहन से की युवक ने गल्त हरकत,जब भाई शिकायत लेकर पहुंचा तो...
punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2017 - 04:40 PM (IST)

तरनतारन (रमन): गांव किरतोवाल खुर्द में नाबालिगा से अश्लील हरकतें करने के मामले में जब उसके भाई युवक के घर शिकायत लेकर गए तो वहां पर 5 व्यक्तियों ने उन पर हमला कर दिया। इस संबंधी थाना हरिके पत्तन की पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव किरतोवाल खुर्द निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसके घर में दाखिल गोकर जतिंदरपाल सिंह ने उसकी छोटी बहन से अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। शो मचाने पर युवक फरार हो गया। जब वह उसकी शिकायत लेकर उसके घर पहुंचे तो वहां जतिंदरपाल सिंह भिंदर, गुरजंट सिंह पुत्र मंगल सिंह, लाडी पुत्र करतार सिंह, स्वर्ण सिंह पुत्र कक्का सिंह और मंगल सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी किरतोवाल मौजूद थे, ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर 5 लोगों खिलाफ केस दर्ज करके मामले में नामजद व्यक्तियों की गिरफ्तारी लिए छापेमारी शुरू कर दी है।