मातम में बदली खुशियां, विवाह समारोह के दौरान दूल्हे के जीजा पर चली गोली

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 08:30 PM (IST)

तरनतारन (रमन): थाना सदर पट्टी के अधीन आते गांव झुगियां कालेके में एक घर में खुशियों का माहौल अचानक मातम में तबदील हो गया। शादी समारोह में नाचने के समय फायर करने पर दूल्हे का जीजा गोली का शिकार हो गया। घायल व्यक्ति को परिजनों ने निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, परंतु उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बीती देर रात की बताई जा रही है, जब विवाह समारोह के दौरान उक्त हादसा हो गया। इस घटना पर कार्रवाई करते हुए थाना सदर पट्टी की पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेते हुए अगली जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव झुग्गियां कालेके के पूर्व सरपंच चन्नण सिंह पुत्र कुन्नण सिंह के बेटे धर्म सिंह की बीते मंगलवार को शादी हुई थी। शादी के बाद परिजन व रिश्तेदार दूल्हे-दुल्हन को घर लेकर पहुंचे। देर रात तक परिजनों व रिश्तेदारों द्वारा डी.जे. पर नाचते हुए शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं। दूल्हे की मौसी के बेटे रवि निवासी अमृतसर ने नाचने के समय राइफल से फायर करने शुरू कर दिए।

दूल्हे के जीजा गुरदित सिंह पुत्र नछतर सिंह निवासी नौशहरा पन्नूआं ने रवि को फायर करने से रोकने की कोशिश की। तभी अचानक 1 गोली गुरदित सिंह की छाती पर जाकर लगी। घर में शोर मचना शुरू हो गया। परिजन इलाज के लिए गुरदित सिंह को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, परंतु उपचाराधीन उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी, 3 छोटे बच्चों को छोड़ गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पट्टी के अधीन आती चौकी तूत की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News