दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने की बहू से मारपीट, गला दबाने की कोशिश
punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 05:37 PM (IST)

जालंधर (सोनू): फिल्लौर के गांव में ढक्क माजरा में अपनी बहू से मारपीट करने का मामला सामने आया है। ससुराल परिवार द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी। दहेज की मांग पूरी न होने के कारण बहु से मारपीट व गला दबा कर मारने की कोशिश की गई। पीड़िता ने बताया कि उसकी सास नरिंद्र व ससुर आत्मा राम दहेज की मांग करते हैं। दहेज न देने पर उसके माता-पिता को उसे यहां से ले जाने के लिए कहते हैं।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी लोकडाऊन में फिल्लौर निवासी मनजीत कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद उसका पति आबूधाबी में काम करने के लिए चला गया। पीछे से उसके ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करते हैं और मारपीट करते हैं। उनका कहना है कि शादी में दहेज नहीं लेकर आई है इसलिए उसे बार-बार दहेज की मांग करेंगे और उससे मारपीट करते रहेंगे।
गौरतलब है कि लड़की के पिता ने कहा कि वह बहुत गरीब हैं। फिर भी उन्होंने बड़ी धूमधाम से अपनी बेटी की शादी फिल्लौर के गांव ढक्क माजरा में मनजीत कुमार के साथ की। उन्होंने कहा कि बेटी के साथ मारपीट करना सरासर गलत है। इसके साथ ही उन्होंने विचोलन हरबंस कौर पर भी इल्जाम लगाए कि वह भी इसमें शामिल है। इस बाबत विचोलन हरबंस कौर के साथ बातचीत दौरान उन्होंने बिल्कुल साफ इंकार करते हुए कहा कि लड़की स्वयं यहां से जाना चाहती है वह झूठ बोल रही है। गला दबा कर मारने की कोशिश भी झूठ है। इस मामले संबंधी थाना फिल्लौर की पुलिस को जानकारी दी गई है और पुलिस द्वारा जल्द ही इस मामले संबंधी जांच शुरू कर दी जाएगी।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here