ससुराल वाले करते थे तंग-परेशान, विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 05:19 PM (IST)

पटियाला (इंद्रजीत): बीते दिन गांव सैफदीपुर में एक विवाहिता की तरफ से फंदा लगा खुदकुशी कर ली। इस संबंधी सूचना मिलते मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। इस संबंधी मृतक दविन्दर कौर (30) के परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ससुराल परिवार ने दहेज की ख़ातिर मौत के घाट उतारा दिया। दविन्दर का 16 महीने पहले विवाह हुआ था। विवाह से दो महीने बाद ही उसे ससुर परिवार दहेज के लिए तंग -परेशान करता था। एक दिन पहले भी उस ने फ़ोन करके हमें बताया कि ससुर परिवार उससे मारपीट कर रहा है। इसके बाद दूसरे ही दिन गाँव के सरपंच ने हमें फ़ोन पर जानकारी दी कि आपकी बेटी ने फंदा लगा खुदकुशी कर ली है।
इस संबंधी जानकारी देते थाना इंचार्ज ने बताया कि फ़िलहाल पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए और जो भी बनती कानूनी कार्यवाही है वह की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News