शादी के अढ़ाई महीने बाद नर्स ने पी.जी. में लगाया फंदा, जानें मामला
punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 07:34 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि) : शादी के अढ़ाई महीने बाद एक पति और ससुरालियों द्वारा दहेज की मांग को लेकर तंग परेशान किए जाने पर नर्स ने पी.जी. में फंदा लगा आत्म हत्या कर ली। इस मामले में थाना हैबोवाल की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया और पति के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान मनदीप सिंह के रुप में हुई है। जो मूल रुप से चंडीगढ़ का रहने वाला है और इस समय विदेश में है। पुलिस को दी शिकायत में गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उसने अपनी छोटी बहन सुखप्रीत कौर (28) की शादी उक्त आरोपी के साथ 1 फरवरी 2023 को की थी, बहन ने नर्सिंग की हुई थी और पति के साथ विदेश ही जाना था। शादी से पहले ससुरालियों द्वारा सिर्फ यह मांग रखी गई थी कि बेटी को विदेश जाने की पढ़ाई करवाने के साथ साथ जहाज की टिकट का खर्चा कर दें, लेकिन शादी के बाद पति 25 लाख रुपये की मांग करने लग पड़ा।
इसी बात को लेकर विदेश से फोन कर पत्नी को तंग परेशान करता था। उनकी तरफ से पहले 4 लाख 16 हजार रुपये भी देकर मांग पुरी की गई, लेकिन अब 15 लाख रुपये की और मांग की जा रही थी। लगभग 1 हफ्ता पहले ही बहन ससुराल घर से जोशी नगर इलाके में पी.जी. लेकर रहने आई थी, ताकि नर्सिंग का पेपर की तैयारी कर सके। गत 12 अप्रैल शाम आरोपी का फोन आया ,जिसके बाद आपस में काफी बहस हो गई। लगभग 8 बजे पी.जी. में रहने वाली अन्य लड़कियां खाना खाने के लिए बुलाने गई तो जीवन लीला समाप्त किए जाने का पता चला।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Weekly numerology (2nd-8th october): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह