गांव के लोगों ने सरपंच के खिलाफ की जमकर की नारेबाजी व पिट स्यापा, जानें क्यों

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 10:52 AM (IST)

बरनाला (धर्मेंद्र धालीवाल): पानी को तरसते गांव धौला खुड्डी पत्ती के लोगों ने सरपंच खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते पिट स्यापा किया। इस मौके एस.सी. भाईचारे से सबंधित गरीब परिवार की महिलाओं और लोगों ने सरपंच पर गंभीर दोष लगाते कहा कि हम वोटें डाल कर सरपंच को जिताया था। सरकार की तरफ से अब सबमर्सीबल मोटरों लगाई जा रही हैं। एस.सी. भाईचारे के 30 परिवारों के लिए सरकारी सबमर्सीबल मोटर लगवा रहे थे तो सरपंच ने सारा काम रुकवा दिया और अपने खास व्यक्ति के घर के बाहर मोटर लगवानी शुरू कर दी।

PunjabKesari

पीड़ित महिलाओं ने सरपंच खिलाफ पिट स्यापा करते जोरदार नारेबाजी की और वहां खाली बर्तन दिखाते कहा कि पिछले कई वर्षों से पीने योग्य पानी नहीं मिल रहा और दूर से पानी लाना पड़ता है और सरपंच सब कुछ जानते हुए भी उनके साथ धक्केशाही कर रहा है। सरपंच की तरफ से काम रोकने बारे जब उसके घर इकठ्ठा होकर बस्ती के गरीब लोग गए तो सरपंच ने उनको बेइज्जत करके घर से मोड़ दिया। पीड़ित लोगों ने यह भी कहा कि सरपंच अपने खास व्यक्तियों के लिए सरकारी गली में बिना सरकारी आज्ञा के गैर-कानूनी ढंग से सबमर्सीबल मोटर लगवा रहा है जिस पर उन्होंने कार्यवाही की मांग की।

PunjabKesari

दूसरी तरफ इस मामले सम्बन्धित गांव के सरपंच के साथ बात की तो उन्होंने मीडिया सामने बोलने पर जवाब दे दिया परन्तु लोगों की तरफ से बनाई वीडियो में सरपंच साफ जवाब देता दिखाई दे रहा है। इस मौके भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के किसान नेता कुलदीप सिंह ने कहा कि उसके सामने सरपंच की तरफ से लोगों के साथ बदसलूकी की गई है, किसान यूनियन की तरफ से कार्यवाही करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जहां पंजाब में खुले बोरों को लेकर सख्त आदेश जारी किए थे वहीं दूसरी तरफ सरपंच धड़ल्ले से बिना इजाजत सरकारी गलियों में बोर करवाता नजर आ रहा है जिस कारण बड़ा हादसा हो सकता है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News