पंजाब में नहीं थम रही बेअदबी, मंदिर में आरोपी ने इस घटना को दिया अंजाम
punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2022 - 11:32 AM (IST)

दसूहा (झावर): रेलवे स्टेशन दसूहा के साथ लगते शनि देवता के मंदिर में गत रात्रि एक व्यक्ति ने शनि देव की मूर्ति को खंडित कर दिया जिसे पुलिस ने 2 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सनातन धर्म सभा के प्रधान रविंदर रवि शृंगारी, गऊशाला के प्रधान बाबू अरुण शर्मा, शनि देवता मंदिर के प्रधान अमर दत्त, पूर्व एम.सी. सतीश कुमार घई व प्रेम कुमार लक्की ने बताया कि रात्रि लगभग एक बजे के बाद यह घटना हुई। इस संबंध में रात को ही सूचना मिल गई थी। हम लोगों ने वहां आकर खंडित की गई मूॢत को देखा। इस संंबंधी रेलवे स्टेशन से जैसे ही जालंधर रेलवे स्टेशन के थाना प्रभारी बलवीर सिंह घुम्मन को सूचना मिली वह आज सुबह ही घटनास्थल पर पहुंच गए।
उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना ए.एस.आई. मलकीत सिंह व अन्य पुलिस सदस्यों को मिली तो उन्होंने सर्च ऑप्रेशन दौरान 2 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राजेश पासवान पुत्र जोगेश्वर पासवान निवासी रनीवान गामा थाना मुरलीगंज जिला संधियापुर यू.पी. के रूप में हुई है। जहां मूर्ति खंडित हुई है वहां से आधार कार्ड भी मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आरोपी मुकेरियां के गांव कौलिया में लेबर का काम करता है। आरोपी पर रेलवे थाना जालंधर में केस दर्ज किया गया है। इस बारे में रेलवे के उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। इस संबंधी रेलवे स्टेशन दसूहा के थाना प्रभारी से रविंदर रवि शिंगारी के नेतृत्व में एक वफद मिला तथा आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की। इस अवसर पर रेलवे चौकी के ए.एस.आई. मलकीत सिंह, दविंद्र सिंह, गुरदेव सिंह, सर्वजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here