पंजाब के इस गांव के गंभीर बने हालात! मुसीबत झेल रहे लोगों की प्रशासन को बड़ी चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 01:52 PM (IST)
रूपनगर: श्री चमकौर साहिब के गांव कमालपुर के हालात इस समय बेहद गंभीर बने हुए हैं। गांव के पानी में सिसवां नदी से आने वाला गंदा पानी मिल रहा है, जिसके कारण लोग लगातार बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इस समस्या से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन और अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि सिसवां नदी का दूषित पानी जमीन के नीचे मौजूद पानी (ग्राउंड वाटर) में मिलकर ट्यूबवेल और नलों के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इसी वजह से लोग गंभीर बीमार पड़ रहे हैं और गांव की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे पूरा गांव बेहद दुखी और परेशान है। गांव के लोगों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की अपील की है। साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी परेशानी का हल जल्द नहीं निकाला गया, तो वे प्रशासन के खिलाफ बड़ा धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ न किया जाए। उन्होंने बताया कि वे कई बार प्रशासन से इस समस्या के समाधान की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। यदि अब भी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ कड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे।

