सतुलज दरिया पर बने पुल की स्लैब धंसी, हो सकता है बड़ा हादसा
punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 03:06 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब (टक्कर): श्रीनगर को दिल्ली के साथ जोड़ते मुख्य मार्ग के बीच पड़ते सतलुज दरिया पर बने पुल की स्लैब धंस गई, जिस कारण भारी यातायात बंद कर दी गई और राहगीर परेशान हो रहे हैं। जानकारी अनुसार माछीवाड़ा नजदीक बहते सतलुज दरिया पर बना करीब 1 किलोमीटर से अधिक शहीद भगत सिंह यादगारी पुल का उद्घाटन 2007 में हुआ था और उसके बाद इस पुल की स्लैब पहले भी 2 बार धंस चुकी है, जिसकी लोक निर्माण विभाग की तरफ से मुरम्मत करवाई गई थी। आज सुबह पुल के बीच जब यह स्लैब धंसनी शुरू हुई तो राहों वाले तरफ बनाई गई पुलिस चौंकी में तैनात मुलाजिमों की तरफ से पुल पर बैरीकेड लगा कर भारी यातायात रोक दी जबकि सिर्फ कारों और छोटे वाहनों के लिए ही रास्ता खोला गया। माछीवाड़ा से नवांशहर को जाती बस सर्विस भी यह स्लैब धंसने के कारण प्रभावित हुई और लोग परेशान हुए क्योंकि बसों वालों की तरफ से पुल के एक तरफ ही सवारियों उतार दीं गई जो कि पैदल 1 किलोमीटर चल कर पुल के दूसरी तरफ आगे वाली बस में पहुंची।
यह भी पढ़ेंः पंजाब कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग में नई नियुक्तियों को मंजूरी
भारी यातायात बंद होने के कारण आनन्दपुर साहिब और हिमाचल से आती बजरी, रेत की सप्लाई के अलावा और भारी वाहन जो समान लेकर इस पुल से गुजरते थे, वह भी रुक गए। पुल की स्लैब धंसने पर गांव वासियों ने इसमें इस्तेमाल किए गए मैटीरियल की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए और साथ ही विभाग की भी लापरवाही सामने आई जोकि समय सिर इसकी मुरम्मत नहीं करती, जिस कारण यह स्लैब धंसने पर आज लोग परेशान हो रहे हैं। सतलुज दरिया का पुल नवांशहर जिला अधीन पड़ता है और सबंधित विभाग के आधिकारियों की तरफ से इसका निरीक्षण किया जा रहा है परन्तु अभी तक मुरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here