लुटेरों का आतंक जारी, महिला को बनाया लूट का शिकार
punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 04:06 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर में पुलिस का अलर्ट जारी है और पुलिस अधिकारियों द्वारा दावा किया जाता है कि फिरोजपुर में समाज विरोधी तत्वों को सिर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी ,मगर इसके बावजूद फिरोजपुर में लगभग रोजाना ही चोरियां और लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं और मोटरसाइकिल सवार लुटेरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि कोई भी महिला गले या कानों में सोने के जेवरात पहन कर यां हाथों में पर्स तथा मोबाइल फोन पकड़ कर नहीं चल सकती और आए दिन स्कूटर मोटरसाइकिल तथा कीमती साइकिल चोरी हो रहे हैं। पिछले कुछ समय से फिरोजपुर में ऐसा मोटरसाइकिल लुटेरा गिरोह सरगरम है जो कुर्ता पहने स्कूटर पर जा रहे लोगों की जेब खींचते हुए सड़क पर गिरा देता है और उसकी जेब में से पर्स व कैश निकाल कर फरार हो जाता है। ऐसी घटनाओं को देखते हुए फिरोजपुर के लोगों में रोष की लहर बढ़ती जा रही है।
ऐसी ही घटना गत शाम फिरोजपुर शहर में घटी जब अपने पति के स्कूटर के पीछे बैठ कर जा रही महिला के गले में पहनी हुई सोने की चेनी छीन कर 2 मोटरसाइकिल सवार लुटेरे फरार हो गए। इस घटना संबंधी थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने शिकायतकर्ता मुद्दई जसविंदर सिंह पुत्र राजपाल सिंह वासी बाबा रामलाल नगर, मकान नंबर 4 फिरोजपुर शहर द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर 2 पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. हरनेक सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली गेट फिरोजपुर शहर से घरेलू सामान खरीदने के लिए एक्टिवा स्कूटर पर गए थे और जब वापस जा रहे थे तो 2 अज्ञात लूटेरे बिना नंबरी बजाज पल्सर मोटरसाइकिल पर आए जिन्होंने झपटा मारकर उसकी पत्नी के गले में पहनी हुई सोने की चेन खींच ली और वहां से फरार हो गए। शिकायतकर्ता के अनुसार सोने की चेन का वजन करीब 4 तोले था जिसमें एक लॉकेट भी था और उसकी कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रुपए के करीब है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here