पूरे पंजाब ने भाजपा के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया: जाखड़
punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 09:47 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब ने भाजपा के प्रति अपना गुस्सा दशहरे वाले दिन प्रकट कर दिया है। ये बातें पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रधान सुनील जाखड़ ने किया। उन्होंने कहा कि किसानों ने जिस तरह दशहरे वाले दिन प्रधानमंत्री के पुतले जलाए हैं उससे साफ़ होता है कि उनके अंदर केंद्रीय कृषि बिलों को लेकर भारी रोष है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि बिलों को या तो वापस लेना चाहिए या उसमें संशोधन करनी चाहिए जैसे कि राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि किसान अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं परन्तु यदि केंद्र सरकार टस से मस न हुई तो यह मुद्दा कानून व्यवस्था के साथ जुड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा कि शान्ति को बनाई रखने के लिए ज़रूरी है कि केंद्र सरकार किसानों की बात सुने और उनके मसलों का हल करे।
राज्य प्रधान ने कहा कि हरियाणा के एक-दो स्थानों पर शान्ति भंग होने से पता चलता है कि किसान संगठनों और यूनियनों के अंदर केंद्र के प्रति भारी रोष है। उन्होंने कहा कि केंद्र को अब भी अपनी आंखे खोल लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के साथ बातचीत कर मसले का हल निकालना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि वास्तव में अब किसानों ने पंजाब में रेल ट्रैक से जाम को हटा कर सहयोग दिया है परन्तु केंद्र अब भी इस मामले में सहयोग नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश की प्रतिनिधित्व करते हैं और उनको मामले का हल निकालना चाहिए।