वायरल वीडियो की सच्चाई: नौजवान ने किन्नर बनने के लिए खुद ही कटवाया था गुप्तांग
punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 10:55 AM (IST)

बुढलाडा (बांसल): किन्नरों की तरफ से एक नौजवान के गुप्तांग काटने की वीडियो वायरल के मामले में पुलिस जांच दौरान पता चला कि युवक ने खुद ही बीकानेर के एक अस्पताल से गुप्तांग कटवाया था।
यह मामला उस समय सामने आया जब पुलिस ने आरोप लगाने वाले बूटा सिंह की दख्र्वास्त के बाद जांच की। इसमें बूटा सिंह ने किसी के दबाव अधीन महंतों पर झूठा आरोप लगाया था। इसकी पुष्टि होने के उपरांत अपनी इच्छा शक्ति अनुसार महंत बनने वाले नौजवान व पंचायत की तरफ से शामिल हुए कौंसलर संदीप महंत मानसा ने गलतफहमी का शिकार हुए बूटा सिंह को महंतों के ग्रुप में शामिल करवा दिया और अपनी गलती का एहसास करवा कर राजीनामा करवा दिया।
महंत संदीप कौर ने कहा कि बूटा सिंह द्वारा महंत झज्जर उर्फ गुरमेलो चेला प्रकाशो महंत, सती महंत चेला पम्मी महंत के खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं और उनका मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here