दूल्हा बोला- Kidnapper नहीं हूं शादी की हैं, मेडिकल में सामने आई लड़की की चौंकाने वाली सच्चाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 01:11 PM (IST)

जालंधरः संजय गांधी नगर में 21 साल के युवक द्वारा एक नाबालिगा का अपहरण कर उससे शादी रचाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

पीड़िता की मां के अनुसार वह बिहार की रहने वाली है। 23 नवंबर को जैसे ही वह काम से लौटी तो देखा कि बेटी घर पर नहीं थी। आस-पास तलाशने पर भी वह नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस ने मां की शिकायत पर 27 नवंबर को सैनिक कॉलोनी के रहने वाले जतिंदर यादव के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज किया । उधर, किडनैपर ने लड़की को बालिग बताकर उससे शादी कर ली। इतना ही लड़की ने खुद को बालिग बताते हुए एक आधार कार्ड पेश किया, जिसमें उसकी उम्र 18 साल थी। 

दोनों ने परिवार से जान का खतरा होने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जबकि मां बेटी की उम्र 15 साल बताती रही। वहीं जतिंदर यादव ने जज के सामने कहा कि मैं किडनेपर नहीं हूं बल्कि सहमती से शादी की है। मेडिकल जांच करवाने पर डाक्टर ने लड़की की उम्र 13 से 14 के बीच बताई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जतिंदर यादव को गिरफ्तार कर लड़की को मां के हवाले कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News

Recommended News