रोजी-रोटी के लिए विदेश गए पंजाब की मौत, सदमे में परिवार
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 12:22 PM (IST)

श्री माछीवाड़ा साहिब(टक्कर) : माछीवाड़ा क्षेत्र के गांव लुबाणगढ़ के युवक अवतार सिंह (40) की इटली में एक हादसे दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक अवतार सिंह इटली के मंटूआ जिले में अपनी पत्नी और बच्चे समेत रहता था और वहां ईमारतों का काम करता था। ईमारतों के निर्माण दौरान तीसरी मंजिल से उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। युवक अवतार सिंह की मौत की खबर जैसे ही लुबाणगढ़ गांव में उसके माता-पिता को मिली, उन्हें बड़ा सदमा लगा।
मृतक युवक के पिता बहादुर सिंह गांव में किसान हैं और अवतार सिंह उनका इकलौता बेटा था जो रोजगार के लिए इटली गया था। मृतक अवतार सिंह पिछले वर्ष ही अपने गांव आया था और वह काफी मिलनसार स्वभाव का मालिक था लेकिन उनकी मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। मृतक अवतार सिंह की पत्नी और 2 वर्ष का बच्चा उसके साथ इटली में रहते हैं और वहां रहने वाले उनके सहयोगियों द्वारा मृतक के शव को गांव लुबाणगढ़ भेजने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उसका अंतिम संस्कार यहीं किया जा सके।