राखी बांधने गया था परिवार कि पीछे से हो गया कांड, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 03:07 PM (IST)
लुधियाना (गौतम): शिमलापुरी के हरकृष्ण नगर में चोरों ने एक घर के ताले तोड़ कर नकदी व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। वारदात के समय परिवार राखी बांधने के लिए गया हुआ था। जब वह वापस आए तो वारदात के बारे में पता चला। इस पर उन्होंने थाना शिमलापुरी की पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद सुभाष विज के बयान पर मामला दर्ज कर लिया। सुभाष ने पुलिस को बताया कि वह बिजली के सामान की दुकान करता है। राखी के दिन उसके परिवार के लोग करीब 2 बजे घर से गए थे। जब उसका बेटा पहले वापस आया तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर लॉबी व अन्य कमरों के ताले भी टूटे हुए थे। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसने देखा कि घर में रखे करीब 15 तोले सोने व चांदी के आभूषण के गायब थे। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो पता चला कि दो नकाबपोशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here