शातिर चोरों का कारनामा, सेंध लगा ज्यूलर्ज शॉप से उड़ाए सोने-चांदी के गहने व नकदी

punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 11:19 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी,मनोरंजन): नवांशहर के रेलवे रोड स्थित नारंग ज्यूलर्ज शाप के साथ सांझी दीवार वाली दुकान 15 दिन पहले किराए पर लेकर सेंधमारी कर लाखों के सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी करने का समाचार है। हालांकि चोर गैस कटर से स्ट्रांग रूम को काटने में सफल नहीं हो सके।

दुकान के मालिक सुरिन्दर सिंह नारंग ने बताया कि उनकी रेलवे रोड स्थित नारंग ज्यूलर्ज की दुकान के साथ अंदर गली में एक और दुकान है जिसकी दीवार उनकी दुकान के साथ सांझी है, जो खाली पड़ी है तथा प्राय: वह इस दुकान को किराए पर भी दे देते हैं। उसने बताया कि करीब 15 दिन पहले एक व्यक्ति ने उनसे दुकान किराए पर लेने संबंधी बात की थी। जिसका किराया उन्होंने 5500 रुपए प्रति महीना मांगा था मगर सौदा 5 हजार रुपए प्रति महीना तय होने पर उक्त व्यक्ति ने 3 महीने का एंडवास 15 हजार रुपए देकर दुकान किराए पर ले ली थी। उक्त देवराज नामक व्यक्ति ने अपने आधार कार्ड की कापी भी दी थी मगर उस पर उसका पता पढ़ा नहीं जा रहा।

दुकान किराए पर लेकर अपना ताला लगाने के उपरान्त करीब 8-9 दिन तक उस दुकान पर कोई नहीं आया। इसके बाद एक व्यक्ति ने दुकान पर बोर्ड लाकर काम करवाना शुरू कर दिया। उसने बताया कि मंगलवार रात्रि करीब सवा 8 बजे वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। दुकान पर सभी ओर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए हैं जिसका कंट्रोल उनके पास घर पर भी है। उसने बताया कि आज सुबह करीब 9 बजे वह दुकान के सी.सी.टी.वी. कैमरे देखने लगे तो कई कैमरों की स्थिति बंद आ रही थी तथा कुछ की दिशा बदली हुई दिखाई दी।

उन्होंने तुरन्त दुकान पर आकर देखा तो दुकान के शटर पर ताले लगे हुए थे। शटर खोल कर जब भीतर गए तो उक्त किराए पर दी गई दुकान की दीवार में सेंधमारी कर भीतर आने का मार्ग बनाया गया था। उन्होंने बताया कि दुकान के भीतर सोने-चांदी के डिस्प्ले बक्से खाली पडे थे तथा गहने गायब थे। भीतर स्ट्रौंग रूम में जा कर देखा तो वहा 3 गैस सिलैंडर तथा गैस कटर पड़ा था जिसकी सहायता से तिजोरी को काटने का प्रयास किया गया था। दुकान के मालिक ने बताया कि चोरों द्वारा अंजाम दी गई घटना से उनका लाखों का नुक्सान हुआ है।

दराज में पडी लाईसेंसी रिवाल्वर पर नहीं पड़ी चोरों की नजर]

 

दुकान के एक दराज में लाईसेंसी रिवाल्वर भी रखी हुई थी परन्तु चोरों की नजर उक्त रिवाल्वर पर नहीं पड़ी जिससे रिवाल्वर चोरी होने से बच गया, अन्यथा चोर उक्त रिवाल्वर को भी अपने साथ ले जा सकते थे।

फिंगर प्रिंट टीम ने की जांच

 

घटना की जानकारी मिलते ही थाना सिटी नवांशहर की पुलिस की टीम फिंगर प्रिंट टीम के साथ मौके पर पहुंच गई तथा कार्रवाई शुरू करते हुए वहां पड़े ज्यूलरी के खाली डिब्बों, गैस सिलैंडर इत्यादि के अतिरिक्त कई स्थानों से अज्ञात चोरों के फिंगर प्रिंट लिए।

सी.सी.टी.वी. में केप्चर हुई 4-5 लोगों की तस्वीरें

 

दुकान के मालिक सुरिन्दर सिंह तथा उनके सुपुत्र जसकरन सिंह नारंग ने बताया कि दुकान में विभिन्न स्थानों के अलावा स्ट्रांग रूम तथा दुकान के बाहर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं। अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले कई कैमरे तोड़ दिए अथवा उनकी दिशा बदल दी गई थी। इसके बावजूद कुछ कैमरों में उक्त चोरों कैद हो गए जिसमें 4-5 लोग बिना शटर तोड़े किराए की दुकान की दीवार में सेंधमारी करके अंदर दाखिल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि रेलवे रोड़ पर अन्य दुकानों पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News