दिन-दिहाड़े एक्टिवा सवार युवक ने कर दिया कांड, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 02:07 PM (IST)
लुधियाना (राज): भोला कालोनी में दिन-दिहाड़े एक एक्टिवा सवार चोर ने दुकान में चोरी कर ली। वह शटर उठाकर दुकान के गल्ले से 12 हजार 500 रुपए और अन्य समान चुराकर ले गया। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस ने सोहन प्रसाद के बयानों पर अज्ञात एक्टिवा सवार पर केस दर्ज किया है।
सोहन प्रसाद ने बताया कि उसकी भोला कालोनी में सुर्या टियूबल इंजीनियर नाम से दुकान है। वह दोपहर को दवाई लेने के लिए गया था। उसने जाते हुए दुकान का शटर डाऊन कर दिया था। पीछे से एक्टिवा सवार युवक आया और शटर उठाकर गल्ले से कैश और बिजली की तारों के बंडल उठा ले गया। उसके पड़ोसी ने आरोपी की एक्टिवा नंबर नोट कर लिया था जोकि पुलिस को दे दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here