परिवार को नशीला पदार्थ सुंघा कर दिया चोरी की वारदात को अंजाम, ले उड़े लाखों का सामान
punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 03:04 PM (IST)

भुच्चो मंडी (नागपाल) : क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जानकारी के अनुसार नजदीकी गांव भुच्चो खुर्द में बीती रात चोरों ने एक घर में घुसकर करीब 15 तोला सोने के आभूषण व डेढ़ लाख की नकदी चोरी कर ली। इस संबंध में जानकारी देते हुए परिवार के सदस्य ने बताया कि बीती रात उनके घर से कीमती सामान चोरी हो गया जिसमें सोने की चेन, हार, कंगन, पुरानी तुंगल और करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी चोरी हो गई।
सुबह उठने पर परिवार को इस चोरी का पता चला। परिवार वालों ने बताया कि उन्होंने नकदी कंबाइन के सीजन की फसल से एकत्रित रकम इकट्ठी करके रखी हुई थी। सुबह जब परिवार के सदस्य जागे तो सिर भारी था। आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने परिवार के सदस्यों को कोई नशीला पदार्थ सूंघकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में थाना कैंट की पुलिस को सूचना दे दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here