नहीं थम रही चोरी की वारदातें, चोरों ने सरकारी स्कूल को बनाया निशाना
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 06:58 PM (IST)

अबोहर (सुनील भारद्वाज): गत रात्रि चोरों ने गांव चूहडीवाला धन्ना के सरकारी स्कूल में धावा बोलते हुए वहां से हजारों रुपए का सामान चुरा लिया जिसकी सूचना खुईखेड़ा पुलिस को दे दी गई है। उक्त चोरों की घटना आसपास लोगों के घरों में लगे कैमरों में कैद हुइ है जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार चूहडीवाला धन्ना के वार्ड नंबर 3 में बने सरकारी प्राईमरी स्कूल के मुख्याध्यापक मनप्रीत ने बताया कि गत रात्रि चोरों ने सकूल का ताला तोडकर स्कूल में प्रवेश किया और वहां के कमरों से लैपटाप, प्रिंटर, डीवीआर, प्रोजेक्टर और अलमारीयों में रखा सामान चुरा ले गए। सुबह घटना का पता चलने पर उन्होंने इसकी जानकारी खुईखेड़ा पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर थाना इंचार्ज रमेश कुमार मौके पर पहुंचें और जांच पडताल शुरू की। उन्होंने आसपास लेागों के घरों में लगे कैमरों की जांच की तो पाया कि दो नकाबपोश चोर बाईक पर आए और स्कूल में सामान चुराकर उसे दरियों में लपेटकर ले गए। उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन चोरों की तलाश कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here