वाहन चोरी करने वाली इंटरनैशनल गैंग पुलिस ने की अरैस्ट
punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 12:19 AM (IST)

अमृतसर(बौबी): सी.आई.ए. स्टाफ के प्रभारी वविन्द्र महाजन के दिशा निर्देशों अनुसार शहर में वाहनों को चोरी कर पंजाब के अलग-अलग शहरों में जाली नंबर लगाकर सस्ते दामों में बेचने वाले अंर्तराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। सूचना के आधार पर शहर में गाडिय़ों को चोरी कर दूसरे शहरों में बेचने वाला गिरोह उस समय पुलिस के जाल में फंस गया, जब वह श्री दरबार साहिब के पास पश्हूर जलेबी वाले चौक के समीप दो आरोपियों को चोरी के मोटरसाइकिल सहित मौके पर गिरफ्तार किया।
इनमें से एक चोरी का मोटरसाइकिल हरचरन सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी जसपाल नगर सुल्तानविंड रोड का है, गहन पूछताछ के दौरान आरोपी रणजीत सिंह पुत्र काबुल सिंह, राजबीर सिंह राजू पुत्र बलकार सिंह निवासी खदखाना तरनतारन, दिलबाग सिंह बग्गा पुत्र हीरा सिंह, परमजीत सिंह भट्टी पुत्र बलबीर सिंह निवासी शहबाजपुर तरनतारन से जांच के दौरान और भी चोरी के मोटरसाइकिल बरामद कर थाना ई-डिवीजन में मामला दर्ज किया है।