फिर मिला इस जिले की पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का ट्रांजिट रिमांड
punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 02:51 PM (IST)

जालंधर (जतिंदर, भारद्वाज): आज जालंधर पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला के आरोपी खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कड़ी सुरक्षा के बीच हेरोइन व अवैध हथियारों के मामले में ज्यूडीशियल मेजिस्ट्रेट रमनदीप कौर के न्यायालय की अदालत में रिमांड समाप्त होने के बाद खरड़ से ट्रांजिट रिमांड पर पेश किया गया था। आज राजू बिश्नोई की ओर से अदालत में सीनियर वकील नवतेज सिंह मिन्हास द्वारा वकालतनामा पेश किया गया था जहां दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 14 दिन के लिए न्यायिक जेल भेजने का आदेश दिया। सुबह से ही पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करने की इजाजत नहीं दी गई, यहां तक कि प्रेस के प्रतिनिधियों और फोटोग्राफरों को भी अदालत में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
अब बिश्नोई को 14-11-22 को अमृतसर से जालंधर कोर्ट में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जालंधर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर को खरड़ से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई थी। बाद में 17-5-22 को उसके खिलाफ धारा 21-29 एवं डी.पी.एस., 25 आर्म्स एक्ट (हेरोइन एवं अवैध हथियार) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। उक्त पुलिस ने रिमांड हासिल किया था। उल्लेखनीय है कि दीपक कुमार उर्फ दीपू नाम के एक गैंगस्टर द्वारा पुलिस जांच के दौरान खुलासा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई ने उसे हथियार सप्लाई किए थे। जिसके चलते पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ डिवीजन नं. 5 की पुलिस द्वारा 15.5.22 को हथियार और हेरोइन तस्करी का मामला दर्ज किया गया था।
जिक्रयोग्य है कि लॉरेंस बिश्नोई वर्ष 2021 मामले में नामजद है। अमृतसर सी.आई.ए. स्टाफ ने नितन नाहर, बिक्रम सहित 3 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया था। गैंगस्टरों से हथियार भी बरामद हुए थे। जब इन गैंगस्टरों से पूछताछ की गई तो उस समय लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था जिसके चलते आज अमृतसर स्थित थाना घरिंडा की पुलिस को रिमांड हासिल हुआ है। इससे पहले भी अमृतसर पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का रिमांड मिल चुका है। अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट राणा कंदोवालिया के हत्या मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। अब दूसरी बार अमृतसर पुलिस को रिमांड हासिल हुआ है। पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को जिला अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करके पूछताछ करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here