नशे पर नहीं लग रही लगाम, हेरोइन तथा नशीली गोलियों सहित 4 काबू

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 05:40 PM (IST)

मोगा (आजाद) : नशा तस्करों को काबू करने के लिए मोगा पुलिस द्वारा चलाई गई विशेष मुहिम के तहत हेरोइन तथा नशीली गोलियों का धंधा करने वाले चार तस्करों को काबू किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.आई.ए. मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर किक्कर सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार केवल सिंह तथा सहायक थानेदार वरिन्द्र कुमार पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए देर सायं गांव डगरू के पास जा रहे थे, तो शंका के आधार पर जब पुलिस पार्टी ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों जरनैल सिंह निवासी तलवंडी भाई, हरिन्द्र सिंह उर्फ हिंदा निवासी फिरोजशाह तथा हरप्रीत सिंह निवासी गांव घल्ल खुर्द को रोका और तलाशी लेने पर उनके पास से 30 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। कथित तस्करों के खिलाफ थाना सदर मोगा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान कथित आरोपियों ने बताया कि वह तरनतारन की तरफ से हैरोइन लाकर बिक्री करने का धंधा करते हैं। पुलिस उक्त तस्कर की तलाश कर रहे हैं, जो इन्हें हेरोइन सप्लाई करता था। 

इस मामले की अग्रिम जांच कर रहे सहायक थानेदार केवल सिंह ने कहा कि कथित आरोपियों को आज पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। इसी तरह अजीतवाल पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को काबू करके नशे के तौर पर प्रयोग की जाने वाली गोलियां बरामद की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक थानेदार फैली सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए जा रहे थे, तो पुलिस पार्टी ने शंका के आधार पर कर्मजीत सिंह निवासी गांव कोकरी फूला सिंह वाला को रोका और तलाशी लेने पर उसके पास से 130 नशीली गोलियां बरामद की गई। जिसके खिलाफ थाना अजीतवाल में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसे पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News