Punjab के इस इलाके में मचा हड़कंप, लावारिस हालत में मिला...जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 05:23 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में आए दिन हो रही बड़ी वारदातों के चलते और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पंजाब भर में पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। वहीं अमृतसर में एक पिस्तौल बरामद हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस व बीएसएफ द्वारा शरारती अनंसरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान सीमा चौके रानी के अंदरूनी इलाके में लावारिस हालत में एक 9 मिमी की पिस्तौल बरामत की गई है।
थाना लोपोके की पुलिस ने पिस्तौल को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है कि आखिर ये पिस्तौल कहां से आई और किसकी है। पुलिस द्वारा पूरे इलाके में जांच अभियान चलाया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here