सिलेंडर में आग लगने से मची भगदड़, लोगों में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 05:26 PM (IST)

बठिंडा : पंजाब के बठिंडा में सिलेंडर में आग लगने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, बठिंडा के नछत्र नगर गली नंबर 1 स्थित एक घर में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गली में रहने वाले एक मकान मालिक ने अपनी जमीन पर कुछ कमरे बनवाकर उन्हें किराए पर दे दिया था। उक्त मकान के एक कमरे में रह रहे परिवार के सिलेंडर में अचानक आग लग गई।

जानकारी के मुताबिक, कमरे में पड़े सिलेंडर की पाइप में अचानक आग लग गई, जिस कारण परिवार के सदस्यों ने उसे कमरे के बाहर आंगन में रख दिया। इस दौरान आग कम होने की बजाय बढ़ने लगी। आसपास के लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News