जालंधर के इस इलाके में आधी रात मची अफरा-तफरी, घरों से बाहर निकले लोग
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 10:13 AM (IST)
पंजाब डेस्क: जालंधर में गोदाम में आग लगने की खबर सामने आई है जहां लोगों में अफरा-तफरी मच गई और घरों से बाहर निकल आए। जानकारी के अनुसार जालंधर के कोट किशन चंद में देर रात एक मकान सह गोदाम में आग लग गई। मोहल्ले गलियां छोटी होने के कारण दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी। आखिर दमकल विभाग ने काबू पाया। रात के करीब 2 की घटना बताई जा रही है। दमकल विभाग को सूचना देने के बाद एक-एक करके 5 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची।
वहीं आशंका जताई जा रही है कि गोदाम में पटाखें की चिंगारी को आग लगने की वजह बताई जा रही है। आग इतनी भयानक थी कि गोदाम में पड़ा काफी सामान जल कर राख हो गया। मोहल्लावासी मंजर देख घरों से बाहर आ गए क्योंकि गलियां छोटी होने के चलते लोग सहम गए थे कि आग कहीं रौद्र रूप न धारण कर ले और घरों से निकलना मुश्किल हो जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here