आधी रात परिवार में मची चीख-पुकार, 9 महीने के सो रहे मासूम के साथ घटी घटना
punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 09:25 AM (IST)
लुधियाना : जहरीले सांप के डसने से एक 9 महीने के बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा फतेह वीर सिंह है। घटना थाना डाबा के इलाके की है। जानकारी देते हुए हरजिंदर सिंह ने बताया कि वे बरोटा रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह नगर में रहते हैं। उसके बेटे तरनदीप सिंह की वैल्डिंग की दुकान है। मृतक बच्चा उसका पोता था। हर रोज की तरह उनका बेटा तरनदीप सिंह संधू खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। उसने कमरे में जमीन पर ही गद्दा बिछा लिया।
देर रात बारिश के बाद ग्रिल से सांप कमरे में घुस आया। गद्दे पर फतेह वीर अपनी मां सोनमप्रीत कौर के साथ सो रहा था। तभी सांप ने बच्चे के कान पर डस लिया। सोनमप्रीत जब उठी और उसने देखा कि बच्चे के कान से खून बह रहा है और सांप कमरे से बाहर जा रहा था। बच्चे की हालत बिगड़ती देख परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here