पंजाब के इस शहर में बिजली रहेगी बंद, 10 से शाम 4 बजे लगेगा लंबा Powercut
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 05:32 PM (IST)

राहों : पंजाब के राहों में कल बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 66 केवी सब स्टेशन राहों से चलने वाली 11 केवी शहरी फीडर नंबर दो राहों मेन लाइनों की शैडयूल मैंटीनैंस दौरान कल सुबह 10 से शाम 4 बजे बिजली बंद रहेगी। इस दौरान माछीवाड़ा रोड, मुहल्ला पहाड़ सिंह, मुहल्ला सर्राफा, मुहल्ला ताजपुरा, मुहल्लां दुगलां, मुहल्ला आरनहाली, नीलोवाल रोड, मेन बाजार के आसपास के घरों, स्कूलों, कॉलेजों, मोटरों ट्यूबवेलों व अन्य सभी संस्थानों की बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इसकी जानकारी सब स्टेशन राहो के जेई मोहन सिंह ने दी।