महानगर की पॉश कॉलोनी व उसकी 4 सहयोगी कॉलोनियों में नहीं होगी रजिस्ट्री, जानें वजह

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 08:28 PM (IST)

लुधियाना  (धीमान) : महानगर की सबसे पॉश कॉलोनी व उसकी 4 सहयोगी कॉलोनियों में अब कोई रजिस्ट्री नहीं हो पाएगी। इस पर पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने रोक लगा दी है। वजह, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगाया गया है और पानी अन-ऑथराइज्ड तरीके से सीवरेज के जरिए सरकारी एस.टी.पी में फैंका जा रहा है। इसके लिए न तो उन्होंने पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से कोई परमिशन ली और न ही ग्लाड़ा से कोई पानी सीवरेज में फैंकने की अनुमति ली है। प्रदूषण बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि जो भी इन कॉलोनियों में नए प्लॉट, फ्लैट या कोई फॉर्म हाऊस के लिए जगह लेगा उसकी रजिस्ट्री नहीं होने दी जाएगी।

इसके लिए रेवेन्यू विभाग को पत्र लिखकर रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए क्या दिया गया है। इसके अतिरिक्त बिजली बोर्ड को भी पत्र लिखकर कहा गया है कि उक्त कॉलोनी को नए कनेक्शन न जारी किया जाए। जिनको कनेक्शन हाल ही में दिए गए हैं उनके मीटर उतार लिया जाए। पता चला है कि आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के मीटर भी उतार लिए गए हैं। प्रदूषण बोर्ड के नोटिस में कहा गया है कि महानगर की पोर्श कॉलोनी और उसकी जो 4 सहयोगी कॉलोनिया है वह सब एक ही बाउंड्री वॉल के अंदर बनी है। फिलहाल किसी कॉलोनी के पास भी प्रदूषण बोर्ड की ओर से एन.ओ.सी नहीं है। वर्ष 2020 से ही प्रदूषण बोर्ड इनको समय देता आ रहा है कि सभी कॉलोनियों को रेगुलराइज करवाने के बाद बोर्ड से पानी फैंकने की परमिशन ले अन्यथा, उन पर कार्रवाई होगी। पता चला है कि किसी भी कालोनी में पानी ट्रीट करने के लिए कोई भी ट्रीटमैंट प्लांट नहीं लगाया गया है। इसलिए बोर्ड ने इतना सख्त कदम उठाते हुए कहा है कि बिना ट्री-टेड पानी सीवरेज में किसी भी कीमत पर नहीं जाने दिया जाएगा।

इस नोटिस के बाद से वहां के रहने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि जिन लोगों ने अभी रहने के लिए पजेशन लेना है, उस पर भी बोर्ड ने रोक लगा दी है यानी अब उन्हें रहने के लिए पजेशन भी नहीं मिलेगा जबकि वह पूरी पेमेंट कॉलोनाइजर को कर चुके हैं। कॉलोनी में रहने वालों का मानना है कि एक पार्टनर जो हाल ही में सबसे बड़ा बिल्डर होने का दावा करने लगा है उसकी वजह से उन्हें नुक्सान उठाना पड़ रहा है क्योंकि इनकी आपसी लड़ाई लोगों को करोड़ रुपए अदा करने के बाद भी बेघर रखने तक पहुंच गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News