शहर के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल, 7 घंटे का लंबा Powercut
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 08:32 PM (IST)

तरनतारन (आहलूवालिया): पंजाब के तरनतारन में बिजली कट लगने की सूचना है।
इस बारे उप-मंडल अधिकारी पावरकॉम सेहरी तरनतारन इंजी नरिंदर सिंह, जेई इंजी गुरभेज सिंह ढिल्लों और जेई इंजी हरजिंदर सिंह ने बताया कि 132 के.वी.ए. सब-स्टेशन तरनतारन से चलने वाले 11 केवी सिटी 6 फीडर तरनतारन की बिजली आपूर्ति सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आवश्यक मुरम्मत कार्य के चलते बंद रहेगी, जिस दौरान चंद्र कॉलोनी, नूरदी रोड, पार्क एवेन्यू, श्री गुरु अर्जन देव कॉलोनी, मोहल्ला जसवंत सिंह, नूरदी बाजार, मोहल्ला टाक छतरी, पलासौर रोड, तरनतारन आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।