Powercut : इन इलाकों की बिजली रहेगी गुल, 8.30 से शाम 3 बजे तक पावरकट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 09:53 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब के नंगल इलाके में बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि उक्त इलाके में पीएसपीसीएल द्वारा 11केवी भनुपली फीडर की जरूरी मुरम्‍मत के कारण 6 नवम्‍बर वीरवार को बिजली की सप्‍लाई बंद रहेगी। 

इस संबंध में जानकारी देते सहायक कार्यकारी अधिकारी संचालन उपमंडल नंगल ने बताया कि भनुपली फीडर के अधीन आते एरिया बरारी, कंचेड़ा, कथेड़ा, मैदा माजरा, रामपुर साहनी, जोहल, बंदलैहड़ी, ब्रह्मपुर लोअर, दबखेहड़ा लोअर, कलितरां, भनुपली बाजार, नंगल, जिंदवड़ी, खानपुर, दसग्रांई आदि एरिया में बिजली की सप्‍लाई सुबह 8:30 बजे से सायं 3 बजे तक बंद रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News