पंजाब में होने वाली ये परीक्षाएं हुई Postponed, अब इस दिन होंगे Exams
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 06:24 PM (IST)
लुधियाना (विक्की) : राज्य में NMMSS & PSTSE के 8वीं व 10वीं कक्षा की होने वाली परीक्षाओं में बदलाव किए जाने की सूचना है। जानकारी अनुसार पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) द्वारा 19-01-2024 को आयोजित की जा रही परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उक्त परीक्षाओं को postponed कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT), पंजाब के कार्यालय द्वारा सत्र 2024-25 की नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप और पंजाब राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा (NMMS & PSTSE आठवीं कक्षा) और पंजाब राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा (PSTSE-दसवीं कक्षा) जो 19-01-2025 को आयोजित की जानी थी, अब 02-02-2025 को आयोजित की जाएंगी।