300 यूनिट मुफ्त बिजली की सहूलियत से वंचित हैं ये लोग, मकान मालिक कर रहे ''420''

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 12:07 PM (IST)

जालंधर: पंजाब सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली स्कीम मुहैया करवाई जा रही है लेकिन कई किराएदारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। घर का बिजली बिल शून्य आने के बावजूद कई मकान मालिक गलत हथकंडे अपनाते हुए अपने किराएदारों से बिजली का बिल वसूल कर रहे हैं जोकि सीधे तौर पर 420 का मामला है। कई मकान मालिकों द्वारा किराएदारों को सब-मीटर लगाकर बिजली की सप्लाई दी जा रही है। मीटर में आने वाली रीडिंग का 7 रुपए प्रति यूनिट चार्ज करते हुए किराएदारों से बिजली का बिल वसूल किया जा रहा है। इसके चलते आम आदमी पार्टी द्वारा दी जा रही बड़ी सुविधा से लोग वंचित हो रहे हैं।

कई इलाकों में प्लाट पर लेबर के लोगों के लिए क्वार्टर बनाए हुए हैं, इसमें प्रति कमरे के हिसाब से 200 से लेकर 400 रुपए तक बिजली इस्तेमाल करने के वसूल किए जा रहे हैं। यह बात भी पता चली है कि उक्त लेबर के क्वाटर्र में रहने वालों को बल्ब व पंखा चलाने की छूट दी जाती है। इसके जरिए कमरे किराए देने वाले लोग बिजली बिलों से प्रति माह हजारों रुपए कमा रहे हैं। माहिरों के मुताबिक इस तरह से बिल वसूल करना सीधे तौर पर 420 का मामला है। किराएदार इस संबंधी शिकायत करें तो मकान मालिक पर बनती कार्रवाई होने के साथ-साथ उनकी मुफ्त बिजली सुविधा भी छिन सकती है। अब पैसे वसूल करने वालों का खाता नंबर विभाग द्वारा मुफ्त बिजली की कैटागरी से निकाला जा सकता है। इसके बाद संबंधित उपभोक्ता मुफ्त बिजली की सुविधा से वंचित हो जाएगा।

संबंधित सब-डिवीजन में करें शिकायत

पावरकॉम के अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी किराएदार से बिजली का बिल वसूल किया जा रहा है तो संबंधित व्यक्ति अपने इलाके की सब-डिवीजन में जाकर शिकायत कर सकता है। इसपर संबंधित बिजली दफ्तर द्वारा बनती कार्रवाई की जाएगी। सब-डिवीजन में यदि उसका मसला हल नहीं होता तो वह अपने इलाके के डिवीजन दफ्तर में भी शिकायत कर सकता है। पावरकॉम अधिकारियों को ऐेसे लोगों पर बनती कार्रवाई करनी पड़ेगी।

किराएदार को अपना मीटर लगवाने का अधिकार

पावरकॉम के नियमों के मुताबिक किराएदार अपने नाम पर बिजली मीटर लगवाने का अधिकार रखता है। इसके लिए उसे संबंधित सब-डिवीजन में जाकर आवेदन करना होगा। इसके लिए उसे विभागीय नियमों को पूरा करना होगा। नया मीटर लगते ही किराएदार बिजली उपभोक्ता को सरकार द्वारा चलाई जा रही 300 यूनिट मुफ्त बिजली की स्कीम का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News