पंजाब रोडवेज और PRTC समेत सभी सरकारी बसों में लगी ये पाबंदियां, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 12:13 AM (IST)

अमृतसर (सुमीत): पंजाब रोडवेज और पी.आर.टी.सी. समेत सभी सरकारी बसों में अब गाने बजाने पर पूर्णत: पाबंदी लगा दी गई है। मुख्य विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब इसको सख्ती से लागू किया जा रहा हे वही अमृतसर डिपो ने भी इस ओर ध्यान देना शुरू कर दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पेप्सू, पंजाब रोडवेज समेत सभी बसों में अब से ऑडियो और वीडियो चलने पर पूर्णत पाबंदी लगा दी गई है। अब ड्राइवर मेड कंडक्टर सरकारी बसों में ना तो ऊंची आवाज में गाने चला सकते हैं और ना ही किसी प्रकार की वीडियो को बसों में चला सकते हैं।
मुख्य रूप से माना जा रहा है की बस में अलग-अलग प्रकार के लोग बैठे होते हैं, जो अपने अच्छे या किसी निजी काम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे होते हैं जिनको इन गानों से कई बार एतराज भी होता है।
सूत्रों की मानें तो मुख्य दफ्तर को लंबे समय से पंजाब की बसों में चल रहे गानों को लेकर काफी सीखने प्राप्त हो रही थी, जिसके चलते मुख्य दफ्तर ने निर्णय लेते हुए सभी सरकारी बसों में ऑडियो गाने बजाने पर पूर्णत पाबंदी लगा दी है।