घर से निकलने से पहले जरा ध्यान दें, Jalandhar में आज ये रास्ते रहेंगे बंद

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2024 - 09:48 AM (IST)

जालंधर : श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के संबंध जोड़ मेला 22 फरवरी से 25 फरवरी तक सतगुरु रविदास धाम, बूटा मंडी में मनाया जा रहा है। इसी चलते 23 फरवरी को जालंधर शहर के अंदर विशाल शोभायात्रा सतगुरू रविदास धाम बूटामंडी से शुरू होकर गुरू रविदास चौक, नकोदर चौक, ज्योति चौक, पीएनबी चौ, मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा, ज्योति चौक, नकोदर चौक, गुरु रविदास चौक होते हुए सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी  समाप्त होगी। शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं/संगतों व  वीआईपीजे होंगे शामिल होंगे। निकलने वाली शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट जालंधर की तरफ से शोभायात्रा का रूट प्लान जारी किया गया है।

शोभायात्रा पर ट्रैफिक डायवर्सन का ब्यौरा

प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, ट्रैफिक सिग्नल लाइटों, अर्बन अस्टेट फेज-2, टी प्वाइंट नज दीक श्री पवन टीनू, श्री गुरु रविदास चौक नजदीक घई अस्पताल, तिलक नगर रोड नजदीक वडाला पिंड बाग, बूटपिंड मोड़ नजदीक चारामंडी, मैंनब्रो चौक, मोड़ बावा शूज फैक्ट्री, जग्गू चौक (सिदर्थ नगर रोड नजदीक घुल्ले की चक्की), माता रानी चौक, बबरीक चौक, डाक्टर अम्बेदकर भवन मोड़ नकोदर रोड, टी-प्वाइंट खालसा स्कूल नकोदर रोड, नकोदर चौक, गुरू अमरदास चौक, मोड़ रैडक्रास भवन, गुरु नानक मिशन चौक, समरा चौक, एपीजी कॉलेज के सामने, कपूरथला चौक, फुटबाल चौक, सिक्का चौक परुथी अस्पताल, ऊधम सिंह नगर, वी-मार्ट के पीछे, पुरानी सब्जी मंडी चौक, किशनपुरा चौक, माई हीरा गेट, टांडा रोड रेलवे फाटक, अड्डा होशियारपुर, दमोरिया इकहरी पुली मोड़,  अवतार हैनरी पैट्रोल पम्प, प्रतापबाग के सामने, टी प्वाइंट फगवाड़ा गेट, शास्त्री चौक, प्रेस क्लब चौक, नामदेव चौक, स्काई लार्क चौक, पीएनबी चौक, मोड़ फ्रैंडज सिनेमा, मोहल्ला मक्खदूमपुरा, फूलां वाला चौक, ज्योति चौक, नाम सिनेमा के सामने, टी-प्वाइंट शक्ति नगर, जेल चौक, मोड़ लक्ष्मी नारायण मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी चौक, पटेल चौक, वर्कशाप चौक, टी प्वाइंट बस्ती पीरदात, वाई प्वाइंट ईवनिंग कॉलेज, टी प्वाइंट अशोक नगर, गुरुद्वारा आदर्श नगर चौक, सेंट सोल्जर कॉलेज 120 फीट रोड, थाना बस्ती बावा खेल के पीछे वाली गली, सिंह सभा गुरुद्वारा बस्ती गुजां, आदर्श नगर चौक आदि।

नोट: 23 फरवरी को शोभायात्रा के दिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक जालंधर शहर से कपूरथला आने जाने वाली सभी बसें/हैवी व्हीकल नकदोर चौक-कपूरथला चौक वाया बस्ती बावा खेल रूट का बजाय पीएपी चौक वाया करतारपुर-कपूरथला रूट का इस्तेमाल करेंगे। वहीं कपूरथला साइड से वाया बस्ती बावा खेल आने वाले  दोपहिया वाहन व कारें आदि कपूरथला चौक वाया वर्कशाप चौक-मकसूदां चौक नेशनल हाईवे रूट का इस्तेमाल करेंगे। 

PunjabKesari

जोड़ मेले में ट्रैफिक डायवर्सन का ब्यौरा

प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, श्री गुरु रविदास चौक नजदीक घई अस्पताल, तिलक नगर रोड नजदीक वडाला पिंड बाग, बूटपिंड मोड़ नजदीक चारामंडी, मैंनब्रो चौक, मोड़ बावा शूज फैक्ट्री, जग्गू चौक (सिदर्थ नगर रोड नजदीक घुल्ले की चक्की), माता रानी चौक, बबरीक चौक, डाक्टर अम्बेदकर भवन मोड़ नकोदर रोड, टी-प्वाइंट खालसा स्कूल नकोदर रोड, नकोदर चौक, गुरू अमरदास चौक, समरा चौक, अर्बन अस्टेट फेज-2 ट्रैफिक सिग्नल लाइटों, टी-प्वाइंट नजदीक कोठी पवन टीनू आदि।

बताया जा रहा है कि उक्त तिथियों अनुसार जोड़ मेले की समाप्ति तक जालंधर शहर से नकोदर-शाहकोट साइड को जाने वाले सभी वाहन और सवारी बसें सतलुज चौक, समरा चौक, कुल रोड, ट्रैफिक सिग्नल लाइटों अर्बन अस्टेट फेज-2-सी.टी. इंस्टीट्यूट वाया पिंड प्रतापपुरा-नकोदर रूट का इस्तेमाल करेंगे। वडाला चौक वाया श्री गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक रोड हर तरह के वाहनों की यातायात के लिए मुकम्मल रूप के साथ बंद रहेंगे। 

पार्किंग वाले स्थान 

चारा मंडी नकोदर रोड, लायलपुर खालसा सीनियर सेकंडरी स्कूल, माता रानी चौक माडल हाऊस वाली साइड और मैनब्रो चौक से बी.एस.एन.एल. एक्सचेंज के दोनों तरफ वाहन पार्क किए जाएंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News