सांप काटने पर करें ये उपाय, मिलेगी राहत
punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 11:44 AM (IST)

मोगा (संदीप): पिछले कुछ सप्ताह से तापमान में लगातार हो रही बढ़ौतरी के कारण गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिस कारण जहां आम जनता को इस गर्मी को झेलना कठिन हो गया है, वहीं धरती की अंदरूनी जगह में रहने वाले नाग देवता को भी लगता है कि गर्मी की तपिश झेलना मुश्किल लग रहा है तथा इनकी विभिन्न जहरीली नस्लों ने भी धरती से बाहर निकलना शुरू कर दिया है जिसकी गवाही स्थानीय जिला स्तरीय सिविल अस्पताल में पिछले 2 दिनों में सांप के काटने के कारण गंभीर हालत में पहुंचे मरीजों ने दी।
इसको देखते हुए अस्पताल स्टाफ व इनका इलाज करने वाले डाक्टरों ने भी आजकल के दिनों में चाहे खेतों में काम करते समय या फिर घर में सफाई करते समय सावधान रहने की सलाह दी है क्योंकि सर्पदंश किसी समय भी जिंदगी पर भारी पड़ सकता है। बेशक सिविल अस्पताल में सांप के काटने से पहुंचे गांव जनेर के वीरकरण सिंह (17) पुत्र बलदेव सिंह, पट्टी वाली गली मोगा निवासी पूजा (29) पत्नी उपेन्द्र दास तथा कस्बा अजीतवाल निवासी गुरमीत कौर (37) पत्नी गुरमेज कौर की हालत खकरे से बाहर है तथा उनका इलाज तुरंत माहिरों द्वारा शुरू कर दिया गया है लेकिन मौसम को देखते हुए इस मामले में सावधानी रखने की जरूरत है।
कैसे करें मौके पर इलाज
माहिरों के अनुसार अगर सांप काट ले तो तुरंत किसी रस्सी या कपड़े से उक्त काटने वाली जगह पर कसकर बांध लें। काटने वाली जगह पर कुछ हद तक गहरा कट लगा लें ताकि जहर का असर बाहर निकल सके तथा खून के सर्किट के रास्ते दिल व दिमाग की और न जाए। इसके बाद तुरंत पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जाए।